तिब्बत का भविष्य
Posted In:
Gargi Nim
.
By Journalism student
हिमाचल प्रदेश ( धर्मशाला ) के मक्लोड़गंज में बना तिब्बत चिल्ड्रेन विलेज, तिब्बत से आए शरणार्थी बच्चों का घर है। इस विलेज में ४३ होम हैं , जिनमें तकरीबन दो हजार बच्चे रहते हैं। प्रत्येक होम में ३०-४० बच्चे रहते हैं। इस विलेज में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रोज़ मर्रा के कार्य भी सिखाये जाते हैं। इस विलेज को बनाने के पीछे तिब्बत से आए शरणार्थी बच्चों के उज्जवल भविष्य की सोच है।
फुर्सत के पल
फोटो फीचर:गार्गी निम्