ON THE RECORD

राज्य स्तरीय उत्तर पूर्व उत्सव , ग्रामोद्योग बाज़ार - २००९ , २७ जनवरी से ८ फरवरी , दिल्ली हाट, नई दिल्ली, में मनाया गया। इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य उत्तर पूर्व राज्यों की संस्कृति व कलाओं को प्रर्दशित करना था । इस उत्सव में मनोरंजन के रूप में सिक्किम का सांस्कृतिक नृत्य सिंगिछ्म भी प्रस्तुत किया गया ।



सिक्किम का सांस्कृतिक नृत्य सिंगिछ्म

नृत्य का आनंद लेते लोग
सजावटी चीज़े खरीदते लोग
हाट का नज़ारा शीशे में
लोगों को आकर्षित करते नृतक

जामिया में नंदिता

Posted In: . By Journalism student

9 फरवरी 2009 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जनसंचार विभाग ने नंदिता दास के साथ एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में नंदिता ने कुछ हट कर फिल्में बनाने के बारे में बात की और साथ ही नंदिता ने अपनी आने वाली फ़िल्म फिराक़ के बारे में भी बताया।

लोगो से भरा मीडिया रिसोर्स सेंटर

अपने अनुभवों को बांटती नंदिता

नंदिता को ध्यान से सुनते हुए

छात्रों के साथ नंदिता