भारत के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले में नन के लिए डोल्मा लिंग ज़नाना मठ बनाया गया है। यहाँ पर इनकी हर जरूरतों का ध्यान रखा जाता है। यहाँ पर इनकी अध्ययन सामग्री, धार्मिक गतिविधियों, और रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा किया जाता है । इन्हे धार्मिक शिक्षण के साथ -साथ तकनीकी शिक्षण भी दिया जाता है। ज़नाना मठ को पहले से तयशुदा आगंतुकों और पर्यटन के लिए खोला जाता है। प्रार्थना और पूजाओं विशेष अनुरोध करके परफोर्म भी करवाया जाता है।

एक साथ भोजन करती हुई नन
आस्था में लीन
अपना काम स्वयं


ज़रूरत ज़िन्दगी की : पौधे

फोटो फीचर : जयश्री