पहलवानों को लोग अक्सर मेट पर या अखाड़े में लड़ते हुए देखते है। लड़ाई से पहले, और लड़ाई के बाद वो क्या करते हैं, उनकी ज़िन्दगी कैसे बीतती है, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं, या जानना चाहते हैं। जितनी मेहनत अखाड़े में अपने प्रतिद्वंदी को हराने में लगती है, उससे कही ज्यादा चुनौती भरी उनकी ज़िन्दगी होती है। ये कहानी उन पहलवानों की है जो इस क्रिकेट के दीवाने देश में, अपनी लगन और अपने खेल की चाहत में सब कुछ समर्पित कर देते है।
छोटू पहलवान अखाड़े के शुरूआती सबक सीखते हुए


दंगल के बाद बदन धोता पहलवान



अभ्यास के बाद कुछ फुर्सत के पल



कुश्ती के बाद आराम


फोटो फीचर : गार्गी निम