चाचा नेहरू के बच्चों से अथाह प्रेम के कारण १४ नवंबर, उनके जन्मदिन का यह दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के लिए ख़ुशी और आज़ादी का दिन है। साथ ही मौज मस्ती से कुछ पल निकालकर उन महान हस्तियों के जीवन से कुछ प्रेरणा लेने का , जिन्हें बच्चों से ख़ास लगाव था और उनकी बच्चों से बहुत सी उम्मीदें जुडी थी।
फोटो फीचर:गार्गी निम
मस्ती के कुछ पल
हम भी हैं जोश में
क्या मैं भी खेल सकता हूँ
हम हैं तो क्या ग़म है