जागरूकता का अलग अंदाज
Posted In:
Gargi Nim
.
By Journalism student
हर साल उनतीस अक्तूबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर जामिया विश्व विद्यालय में तालीमी मेले का आयोजन किया जाता है । यह मेला सात दिन तक चलता है। इस मेले में कॉलेज के छात्र -छात्रा तरह -तरह की कलाओं का प्रदर्शन करते हैं । एड्स की जागरूकता के लिए किया गया नुक्कड़ नाटक भी इसी का एक भाग है। एन.एस.एस के छात्रों द्वारा किए गए इस नुक्कड़ नाटक ने लोगों को इस बीमारी से लड़ने व बचने के लिए एक राह दिखाई।
फोटो फीचर: गार्गी
नाटक के लिए लोगों को बुलाते छात्र
दर्द- ए-एड्स
नाटक में एड्स की जानकारी देता छात्र
जागरूकता का अलग अंदाज